धनोल्टी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला का कहना है कि होटलों, रिजोर्टों में खासी भीड़ नये साल के जश्न के लिए होती है।
Updated Date
नई टिहरी, 21 दिसंबर। क्रिसमस और नये साल के जश्न को मनाने को पसंदीदा स्थल धनोल्टी और काणाताल के होटलों, रिजार्टों में बुकिंग होने लगी है। टिहरी झील के कोटी और तिवाड़ गांव क्षेत्र में भी चहल-पहल बढ़ गई है। नये साल में बर्फबारी की उम्मीद से लोगों में जश्न को लेकर खासा जोश नजर आ रहा है।
जश्न के लिए धनोल्टी और काणाताल डेस्टिनेशन के रूप में खासा पसंद किया जाता है। यहां पर देहरादून, दिल्ली से दूरदराज के लोग बर्फबारी का आनंद लेने के साथ ही नये साल का जश्न मनाने से जुटते हैं। धनोल्टी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला का कहना है कि होटलों, रिजोर्टों में खासी भीड़ नये साल के जश्न के लिए होती है।
Vacations In Uttarakhand : छुट्टियों में अगर घुमने का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर जरुर जाएं
धनोल्टी-काणाताल के आस-पास क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों व काटेज में 65 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। टिहरी झील के आस-पास के काटेजों में बुकिंग 50 प्रतिशत तक है।
पिछले साल के मुकाबले पैकेज में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले साल इस दौरान बुकिंग की स्थिति धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र में कोरोना काल होने के बाद भी होटलों व रिजोर्ट में 70 प्रतिशत बुकिंग रही थी। टिहरी झील के आसपास बुकिंग की स्थिति पिछले साल 50 प्रतिशत तक रही।
कोटी कालोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप पंवार का कहना है कि तिवाड़ गांव के होम स्टे और लेकव्यू प्वाइंट के लिए बुकिंग आ रही है। नये साल के जश्न के लिए किसी सेलेब्रिटी को बुलाने पर भी बात चल रही। नये साल के जश्न के लिए कोटी कालोनी क्षेत्र के व्यापारी भी खासे उत्साहित हैं। कहना है कि नये साल में बर्फबारी होती है, तो नये साल का जश्न और बेहतर होगा।