कन्हैया कुमार से उनकी उमर खालिद की दोस्ती के बारे में सवाल पूछा तो सवाल के जवाब में कन्हैया ने कहा- ''उमर खालिद मेरा दोस्त है, ये कौन बताया?''
Updated Date
नई दिल्ली, 21 दिसंबर। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कन्हैया एक पत्रकार के प्रश्न के उत्तर में JNU के अपने साथी उमर खालिद से दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये वीडियो 11 सिंतबर का बताया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को उनका ये वीडियो ट्रैंड कर रहा है और कन्हैया की इसको लेकर काफी आलोचना भी हो रही है।
कन्हैया कुमार की उमर खालिद से दोस्ती पर सवाल
वीडियो बिहार के सीवान का बताया जा रहा है। जिसमें रिपोर्टर ने कन्हैया कुमार से उनकी उमर खालिद की दोस्ती के बारे में सवाल पूछा तो सवाल के जवाब में कन्हैया ने कहा- ”उमर खालिद मेरा दोस्त है, ये कौन बताया?”
‘दोस्त-दोस्त ना रहा’- यूजर्स
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग कन्हैया कुमार की आलोचना कर रहे हैं। आलोचना के साथ दोनों की साथ वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। लोगों का कहना कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया उमर को भूल गए। उनका कहना है कि ‘दोस्त-दोस्त ना रहा’।
दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में जेल में बंद है उमर खालिद
बतादें कि उमर खालिद फिलहाल दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में जेल में बंद है। उमर खालिद के समर्थन में कुछ आवाजें भी उठ रही हैं जिसमें कन्हैया कुमार का नाम नहीं है। ऐसे में रिपोर्टर के सवाल ने सोशल मीडिया पर ट्रैंड ला दिया।
JNU के छात्र संगठन के पूर्व प्रेजिडेंट एन सांई बालाजी ने कहा कि न्याय, समानता और सम्मान की लड़ाई में उमर खालिद हमेशा मेरे दोस्त और कामरेड रहेंगे।
Umar Khalid will always be my friend and a comrade in fight for justice, equality and dignity.
— N Sai Balaji | ఎన్ సాయి బాలాజీ (@nsaibalaji) December 20, 2021
पढ़ें :- दिल्ली हिंसा मामला: आरोपी उमर खालिद के वकील ने दिल्ली पुलिस के दावों को खारिज किया
इसके अलावा पत्रकार राणा अय्युब, राजनीतिक कार्यकर्ता कवलप्रीत कौर और कई वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों ने भी इसी तरह के ट्वीट किए हैं।
When Umar Khalid came home. Miss you my friend. pic.twitter.com/Y5Abzyr4WR
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) December 21, 2021
One should feel proud to call Umar Khalid his friend, for not many would stand for justice and dignity like he did and is currently doing being in jail on false charges. Umar Khalid is our leader and we are proud of him.
पढ़ें :- सोशल मीडिया पर भी खूब मची है श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) December 20, 2021
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर इरीना अकबर ने कहा कि एक दोस्त जो आपको आपके कठिन समय में छोड़ देता है, वो पीठ में छुरा घोंपने वाले से कम नहीं है। वो एक दुश्मन से भी बदतर है। स्वार्थी, अवसरवादी, कायर कन्हैया कुमार उमर खालिद की दोस्ती के लायक नहीं थे।
और पढ़ें: