सर्वेक्षण में झारखंड के बच्चों का परफॉर्मेंस बेहतर हो, इस कारण स्कूलों को खोलने पर जोर दिया जा रहा है।
Updated Date
झारखण्ड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव राज्य में कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोलने को लेकर है। राज्य में अभी तक कक्षा छह से 12 तक के स्कूलों को खोलने की ही अनुमति है।
विभाग ने 12 नवंबर को आयोजित होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे का हवाला देते हुए स्कूलों को खोलने की अनुमति मांगी है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से कक्षा तीन, पांच, आठ और दस के विद्यार्थियों का मूल्यांकन होना है। इसके लिए सीबीएसई द्वारा एक परीक्षा ली जाएगी। सर्वेक्षण में झारखंड के बच्चों का परफॉर्मेंस बेहतर हो, इस कारण स्कूलों को खोलने पर जोर दिया जा रहा है।