मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दूसरे बदमाश को भागते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मामला बिछवा थाना क्षेत्र का है। बिछवा क्षेत्र के लोहरीपुरा में बीते 2 दिन पूर्व दुकान के बाहर सो रहे वृद्ध की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पवन और कुलदीप की रविवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पवन के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है, तो वहीं दूसरा आरोपी कुलदीप भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। घायल बदमाश पवन के ऊपर कई जनपदों में लूट और हत्या के मुकदमे भी दर्ज हैं।