जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकवादी के पास से मिले पहचान पत्र के मुताबिक, उसकी पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ट्रेन्ज शोपियां के आकिब बशीर कुमार के रूप में हुई है।
Updated Date
श्रीनगर, 08 अक्टूबर। श्रीनगर के डाकघर क्षेत्र के पास नाटीपोरा में शुक्रवार को आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी पर हमला किया गया। शुरुआती गोलीबारी के बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि इस दौरान दूसरा आतंकी मौके से भाग निकला। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकवादी के पास से मिले पहचान पत्र के मुताबिक, उसकी पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ट्रेन्ज शोपियां के आकिब बशीर कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने नाटीपोरा के पास पुलिस पार्टी पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी थी। मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने भी तुरंत अपने आप को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है जबकि एक अन्य आतंकवादी मौके से भाग निकला।
मारे गए आतंकी आकिब बशीर कुमार के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। इस बीच मौके से फरार आतंकी की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने बाकी सुरक्षाबलों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार