विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने शुक्रवार को जॉर्जिया को हराकर प्रवेश किया।
Updated Date
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर । भारत ने शुक्रवार को जॉर्जिया को हराकर विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय दल ने जॉर्जिया को 2.5-1.5 से हराया। तानिया सचदेव ने खेल में मेरी अरबिडेज़ को हराकर भारत के लिए फाइनल का रास्ता बनाया।
चेस.कॉम-इंडिया ने ट्वीट किया, “भारत ने जॉर्जिया को 2.5-1.5 से हराया और विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा। बड़ी जीत मिली।”
Know all about India's semifinals victory over Georgia ▶️ https://t.co/AfC1wRQtCW https://t.co/gZxBGW7iJL
— Chess.com – India (@chesscom_in) October 2, 2021
पढ़ें :- दीपा करमाकर पर ITA ने 21 महीनों के लिए लगाया प्रतिबंध,डोप टेस्ट में आया नाम
बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला शतरंज टीम नें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में काफी मजबूत नजर आ रही कजाखिस्तान की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में पराजित करते हुए विश्व महिला शतरंज के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। भारत ने यह मुकाबला 2.5-1.5 से जीता था।
हिन्दुस्थान समाचार