पीलीभीत की मोदी फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। इससे कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई। फायर कर्मियों ने पहुंचकर हालात को काबू किया।
पीलीभीत, 23 नवंम्बर। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी कोतवाली के अंर्तगत बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर स्थित मोदी (मैदा) फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दें बीते कई वर्षों से फैक्ट्री बिना फायर विभाग व अग्निशमन उपकरणों के ही संचालित हो रही थी, जिसके चलते शार्ट सर्किट के कारण एक बार फिर फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि आग से कोई बड़े जान-माल का नुकसान होने से बच गया।
फिलहाल अग्निशमन विभाग की टीम में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के मानक पूरे न होने की वजह से इसको अग्निशमन विभाग द्वारा फायर विभाग की एनओसी जारी नही की गई और बीते कई वर्षों से बिना फायर एनओसी के ही फैक्ट्री संचालित की जा रही है। जिसकी वजह से पिछले वर्ष भी इसी फैक्ट्री में आग लग चुकी है और आज एक बार फिर फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई