आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई।
Updated Date
आगरा के हरि पर्वत में एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लगने की सूचना मिली। रिहायशी इलाके में बनी इस फैक्ट्री से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों को फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर ढेरों दमकल गाड़ियां पहुंच गई और आग को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करने लगी।
आगरा के वाटर वर्क्स स्थित केमिकल फैक्ट्री में सुबह आग भीषण आग लग गई। आग इतनी अधिक थी कि दमकल की दस गाड़ियों को काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा। यह घटना सुबह 4 बजे की है। आग की लपटें इतनी अधिक थी कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए। फैक्ट्री एक गली में चल रही थी। वहीं केमिकल के कारण आग फैलती चली गई। सूचना के अनुसार आसपास की जूता फैक्ट्रियों को नुकसान न होने के चलते खाली कराया गया। फैक्ट्री में लगी आग से लाखों के नुकसान की आशंका लगाई जा रही है। फिलहाल पुलिस आग के सही कारणों की जांच कर रही है। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले पर फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ की जा रही है।