बजट को राज्यों की जरूरतों के अनुसार व सभी को उसके दायरे में लाने के लिए वित्त मंत्री सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ 30 दिसंबर को बैठक करने जा रही हैं।
Updated Date
नई दिल्ली, 29 दिसंबर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पूर्व विचार-विमर्श के तहत राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगी। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह बैठक 30 दिसंबर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में संपन्न की जाएगी। इससे पहले भी ऐसी बैठके हो चुकी है, लेकिन वो ऑनलाइन हुई थी।
बजट की तैयारियों में जुटी वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री आगामी आम बजट की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न पक्षों के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं। यह बैठक उसी कड़ी का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 का बजट संभवत: एक फरवरी, 2022 को पेश करेंगी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा।
वित्त मंत्री सीतारमण अब तक उद्योग, वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों, श्रमिक संगठनों, कृषि विशेषज्ञों और प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठकें कर चुकी हैं। इन बैठकों में आयकर स्लैब को युक्तिसंगत बनाने, डिजिटल सेवाओं को बुनियादी ढांचा का दर्जा दिए जाने और हाइड्रोजन भंडारण को प्रोत्साहन देने जैसे सुझाव दिए गए हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते जारी वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस प्रकार की आठ बैठकें 15 से 22 दिसंबर, 2021 के बीच हो चुकी हैं।
#Delhi : नए बजट को लेकर वित्त मंत्री @nsitharaman कल कर सकती है राज्यों के वित्त मंत्रियोंं के साथ बैठक।@SureshKKhanna @mppchaudhary @tarkishorepd @Dchautala #NirmalaSitharaman @nsitharamanoffc @ashokgehlot51 pic.twitter.com/xAROPulSAC
पढ़ें :- Budget 2022 : निर्मला सीतारमण चौथी बार पेश करेंगीं बजट, 162 साल पुराना है बजट का इतिहास, देखें
— India Voice (@indiavoicenews) December 29, 2021