किच्छा में इण्टर नेशनल एयरपोर्ट का एक हजार भूमि में निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा।
Updated Date
उत्तराखंड,13 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा के इन्दिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किच्छा विधानसभा में 8 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं 96 करोड़ 42 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत निम्न घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि खुरपिया फार्म में एक हजार एकड़ भूमि सिडकुल को दी गयी है, जिसमें सरकार द्वारा अमृतसर, कलकत्ता इन्डस्ट्रियल काॅरिडोर प्रस्तावित किया गया है। इसमें शीघ्र ही उद्योगों की स्थापना की जाएगी।
किच्छा विधानसभा की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यासhttps://t.co/mk2B9zTSzf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2021
किच्छा के प्रयाग फार्म प्रवेश द्वार में 13 एकड़ प्रस्तावित भूमि में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की विशाल प्रतिमा ,पार्क के निर्माण के लिए जो भी धानराशि, भूमि की आवश्यकता होगी, उसे सरकार द्वारा दी जाएगी।
आज किच्छा विधानसभा में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। हमारी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुँचाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। राज्य की विकास यात्रा मेरे अकेले की यात्रा नहीं अपितु सामूहिक यात्रा है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। pic.twitter.com/iQE9QWWknp
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा में राजकीय हाईस्कूल का उच्चीकरण कर राजकीय इण्टर कालेज बनाया जायेगा। नया भवन खुरपिया में प्रस्तावित है, उसे जीजीआईसी को दिया जाएगा। किच्छा के स्वास्थ्य केन्द्र का सुदृणीकरण किया जाएगा। केन्द्रीय विद्यालय का शीघ्र निर्माण किया जाएगा।
किच्छा में इण्टर नेशनल एयरपोर्ट का एक हजार भूमि में निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा। किच्छा में 10 किमी विभिन्न सड़कों का सीसी निर्माण किया जाएगा। साथ ही किच्छा विधानसभा क्षेत्र के धौरा डाम की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, अध्यक्ष मंडी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार, डीआईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।