गहरे पानी में चले जाने की वजह से चारों डूब गईं
Updated Date
पटना : बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत के काजीचक गांव में चार लड़कियाें की मौत मंगलवार को डूबने से हो गयी । चारों लड़कियां नदी में नहाने गईं थी तभी गहरे पानी में चले जाने की वजह से चारों डूब गईं और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से लड़कियों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया।
सभी लड़कियां काजीचक गांव निवासी सीता कुमारी, शारदा कुमारी, राखी कुमारी और सोनम कुमारी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।