प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 परिवार के साथ रोम में एक साझा तस्वीर खिंचवाई, जिसमें G20 के कई नेता भी शामिल हुए।
Updated Date
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को G20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 परिवार के साथ रोम में एक साझा तस्वीर खिंचवाई, जिसमें कई G20 नेता भी शामिल हुए। दुनिया भर में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के धैर्य और दृढ़ता का इस दौरान विशेष उल्लेख किया गया। प्रधानमंत्री ने G20 को वैश्विक भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मंच बताया।
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युएल मैक्रां, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और अन्य शामिल थे। प्रधानमंत्री ने इन मुलाकातों की तस्वीरें भी साझा की हैं।
Delighted to meet my friend, President @EmmanuelMacron in Rome. Our talks revolved around enhancing cooperation in diverse areas and boosting people-to-people relations. pic.twitter.com/zFGPO4CPKH
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2021
पढ़ें :- GIS 2023: PM मोदी कल 3 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ, पढ़ें पूरी खबर..
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान एमैन्युल मैक्रां के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। उन्होंने बताया कि भारत और फ्रांस कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से सहयोग कर रहे हैं। ये वार्ता दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को तेजी देगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक भारत-फ्रांस ने कई विषयों पर सहयोग पर चर्चा की और सामरिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुविधाजनक बनाने पर चर्चा की।
Had an excellent meeting with PM @leehsienloong on ways to further scale-up the friendship between India and Singapore. Our talks focused on trade, culture and other subjects. pic.twitter.com/9lRue5dBfx
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2021
पढ़ें :- देश की एक बड़ी आबादी ने जिन सुविधाओं के लिए दशकों तक इंतजार किया: पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 20 अमीर देशों के संगठन G20 की शिखरवार्ता में हिस्सा लेने रोम में मौजूद हैं। उनका आगे जलवायु परिवर्तन पर कॉप-26 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ग्लासगो जाने का कार्यक्रम हैं।