गौतम गंभीर ने इसे लेकर मध्य जिले के राजेन्द्र नगर थाना और डीसीपी को शिकायत दी है।
नई दिल्ली, 24 नवंबर : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी (BJP) सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर को ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद से गौतम गंभीर ने इसे लेकर मध्य जिले के राजेन्द्र नगर थाना और डीसीपी को शिकायत दी है।
फिलहाल आपको बता दें कि उनकी शिकायत पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है। गौतम गंभीर को जो मेल भेजा गया है दिल्ली पुलिस उस मेल भेजने वाले शख्स का आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर राजेन्द्र नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से उन्होंने पुलिस से शिकायत कर बताया है कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से एक मेल भेजा गया है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
इसके आलावा आपको बता दें कि गौअतं गंभीर को मिले धमकी में उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। घटना के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि फिलहाल उनके घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ईमेल को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मेल के जरिये मिली धमकी को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी जांच कर रही है।
देखें हामरी यह रिपोर्ट –
पढ़ें अन्य ख़बरें –
क्या देश में बैन हो जाएगी क्रिप्टो करेंसी ? फिर क्या होगा आपके निवेश का जानें यहाँ!