सरकार को पीएफसी और हुडको से 296 करोड़ रुपए और 233 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। जबकि OIL, KIOCL और SJVN ने 92 करोड़, 99 करोड़ और 94 करोड़ रुपये लाभांश की किस्तें दी हैं।
Updated Date
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। सरकार को 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों (CPSE) से वित्त वर्ष 2021-22 में लाभांश किस्त के रूप में लगभग 814 करोड़ रुपये मिले हैं। वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोमवार को ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी।
Dividend tranches of about Rs 296 crore and Rs 233 crore have been received respectively from PFC and HUDCO. pic.twitter.com/TU6sUUOJVc
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) October 18, 2021
दीपम सचिव ने कहा कि सरकार ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), हुडको और ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) सहित 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों से करीब 814 करोड़ रुपये हासिल किये हैं। इनमें पीएफसी और हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) से 296 करोड़ रुपये और 233 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। जबकि OIL, KIOCL और SJVN ने 92 करोड़ रुपये, 99 करोड़ रुपये और 94 करोड़ रुपये लाभांश की किस्तें दी हैं।
OIL, KIOCL and SJVN have respectively paid about Rs 92 crore, Rs 99 crore and Rs 94 crore as dividend tranches to GoI. pic.twitter.com/6lmpWP3WN2
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) October 18, 2021
दीपम की वेबसाइट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अब तक भारत सरकार को केंद्रीय लोक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 8,096 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा 9,110 करोड़ रुपये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर जुटाए गए हैं।