Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सरकार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 5 CPSE से 814 करोड़ रुपए लाभांश मिला

सरकार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 5 CPSE से 814 करोड़ रुपए लाभांश मिला

सरकार को पीएफसी और हुडको से 296 करोड़ रुपए और 233 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। जबकि OIL, KIOCL और SJVN ने 92 करोड़, 99 करोड़ और 94 करोड़ रुपये लाभांश की किस्तें दी हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। सरकार को 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों (CPSE) से वित्त वर्ष 2021-22 में लाभांश किस्त के रूप में लगभग 814 करोड़ रुपये मिले हैं। वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोमवार को ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी।

पढ़ें :- Farmer Protest Delhi 2.0: एक बार फिर से किसानों का दिल्ली कूच....क्या होगा परिणाम?

दीपम सचिव ने कहा कि सरकार ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), हुडको और ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) सहित 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों से करीब 814 करोड़ रुपये हासिल किये हैं। इनमें पीएफसी और हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) से 296 करोड़ रुपये और 233 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। जबकि OIL, KIOCL और SJVN ने 92 करोड़ रुपये, 99 करोड़ रुपये और 94 करोड़ रुपये लाभांश की किस्तें दी हैं।

पढ़ें :- Amritpal Singh Arrested: अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे: अमृतपाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दीपम की वेबसाइट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अब तक भारत सरकार को केंद्रीय लोक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 8,096 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा 9,110 करोड़ रुपये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर जुटाए गए हैं।

पढ़ें :- Corona Updates : देश में कोरोना का बढ़ता कहर.....एक्सपर्ट ने जताई अगली लहर की आशंका....
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com