हापुड़। पूर्व IAS दिनेश गोयल की फर्म पर जीएसटी विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। छापेमारी में 25 करोड़ की जीएसटी की चोरी पाई गई। पूर्व IAS की फर्म ने 25 करोड़ का फर्जी आईटीसी क्लेम कर जीएसटी की चोरी की है।
पढ़ें :- Hapur : बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती की हुई बेइज्जती, ADO पंचायत विशन सक्सेना ने विधायक को लताड़ा
एचजी इंफ्रा लिमिटेड रेलवे व सड़क निर्माण का कार्य करती है। पूर्व IAS दिनेश गोयल एचजी इंफ्रा फर्म के डारेक्टर हैं। जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम अभी भी एचजी इंफ्रा फर्म की जांच कर रही है। बताया जाता है कि एचजी इंफ्रा फर्म के डारेक्टर पूर्व IAS दिनेश गोयल राजस्थान के मुख्य सचिव रहे चुके हैं।