पुलवामा जिले में अवंतीपोरा में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई।
Updated Date
पुलवामा, 13 अक्टूबर। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा अंतर्गत तिलवानी मोहल्ला त्राल में बुधवार दोपहर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है ताकि आतंकी मौके से फरार न हो सकें।
अवंतीपोरा पुलिस को त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसओजी, सेना तथा सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार