Dance Meri Rani Song : नोरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साँझा कर इस उपलब्धि के लिए फैंस को धन्यवाद दिया है। फैंस इस गाने पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
Updated Date
Dance Meri Rani Song Release: नोरा फतेही और गुरु रंधावा का गाना “डांस मेरी रानी” सोमवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है । फैंस इस गाने पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। रिलीज होने के एक दिन के अंदर ही, गाना यूट्यूब पर 20 मिलियन बार देखा गया है। नोरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साँझा कर इस उपलब्धि के लिए फैंस को धन्यवाद दिया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी अर्जुन भल्ला से हुई
नोरा ने बेहद खूबसूरत आउटफिट्स में अपने परफेक्ट डांस मूव्स को फ्लॉन्ट किया है। गानें में वह मरमेड के रूप में नज़र आ रही हैं। डांस मेरी रानी को रिलीज के एक दिन के अंदर ही 20 मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है और यह आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। नोरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है। उसने लिखा, “लेट्स गो !!!! यास्स !!! 20 मिलियन एंड काउंटिंग !!! आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद #Dancemerirani (sic)।”
ये भी पढ़ें : Spider-Man: No Way Home ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, U.S. Box Office पर अबतक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग