आज हम कैट और विक्की के उन तस्वीरों को सांझा कर रहे हैं जो फैंस द्वारा काफी पसंद की गयी।
Updated Date
शादी के बंधन में बंधने के बाद बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) के कई कपल फोटो अब सामने आने लगे हैं। लोगों को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है। आज हम कैटरीना और विक्की के उन तस्वीरों को सांझा कर रहे हैं जो फैंस द्वारा काफी पसंद की गयी।
यह फोटो विक्की कैट के प्री वेडिंग शूट की है। इस फोटो को फैंस द्वारा काफी प्यार मिला। एक फैन ने कैटरीना को और फोटो न अपलोड करने की हिदायत देते हुए कहा, बस करो, रोज इतनी अच्छी फोटो पोस्ट कर रहे हो अब तो मेरा मन शादी करने का हो रहा है ।
मैं तो रंगी रे पी के रंग में। विक्की कैट के इस फोटो को देख किसे प्यार न हो जाये इनसे। इस फोटो को पोस्ट कर कपल ने लिखा – शुक्र, सब्र, खुशी। वहीं फैंस ने लिखा, मैं बता नहीं सकता इस फोटो को देखकर मेरी सुबह कितनी खूबसूरत हो गयी है। प्लीज़ आप लोग ऐसे और फोटो पोस्ट करो। मेरे आंखों में इस वक्त आंसू हैं।
ओ, नचदेने सारे हिल डुल के। यह फोटो विकैट के शादी की मेहँदी रश्म की है। एक फैंन ने इसमें बड़े मस्ती अंदाज में लिखा, भैया ने भाभी को पंजाबी बना ही दिया।
ये फोटो कैसे भूली जा सकती है जब सबसे अधिक सीक्रेट बॉलीवुड शादी की तस्वीरें सामने आयी थी। बॉलीवुड के मशहूर सितारों से लेकर सभी फैंस ने इसपर जमकर प्यार बरसाया।
इश्क फिज़ाओ में हैं। कैट के मांग में सिन्दूर और हाथ में चूड़ा देख फैंस ने काफी अच्छे रिएक्शन दिए। उन्हें कैटरीना का यह लुक काफी पसंद आया। शादी के बाद कैट और विक्की पहली बार एक साथ मीडिया के सामने आये थे।
क्रिसमस खुशियां लेकर आता है। और इस बॉलीवुड कपल के लिए यह दोनों ही खुशियों का आगाज हैं। इस तस्वीर पर कमेंट कर एक फैन ने लिखा विक्की ने कैट को कितना जकड़ कर गले लगाया है। यह प्रतिक है इन दोनों के अटूट प्रेम का।