Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. हल्दी से लेकर क्रिसमस तक देखिये विक्की-कैटरीना की सबसे अधिक पसंद की गयी फोटो

हल्दी से लेकर क्रिसमस तक देखिये विक्की-कैटरीना की सबसे अधिक पसंद की गयी फोटो

आज हम कैट और विक्की के उन तस्वीरों को सांझा कर रहे हैं जो फैंस द्वारा काफी पसंद की गयी। 

By Tejaswita Upadhyay 

Updated Date

शादी के बंधन में बंधने के बाद बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)  के कई कपल फोटो अब सामने आने लगे हैं। लोगों को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है। आज हम कैटरीना और विक्की के उन तस्वीरों को सांझा कर रहे हैं जो फैंस द्वारा काफी पसंद की गयी।

पढ़ें :- Katrina Vicky Pre-Wedding Shoot : कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग शेयर की Unseen रोमांटिक फोटो, देखें तस्वीरें

Katrina kaif and vicky kaushal marriage news कैटरीना ने शेयर की प्री वेडिंग शूट की खूबसूरत फोटो, अब रिसेप्शन पार्टी की तैयारी, ये सितारे होंगे शामिल… - lifeberrys.com ...

यह फोटो विक्की कैट के प्री वेडिंग शूट की है। इस फोटो को फैंस द्वारा काफी प्यार मिला। एक फैन ने कैटरीना को और फोटो न अपलोड करने की हिदायत देते हुए कहा, बस करो, रोज इतनी अच्छी फोटो पोस्ट कर रहे हो अब तो मेरा मन शादी करने का हो रहा है ।

Katrina Kaif Sister Fun With Jijaji Vicky Kaushal At Haldi Ceremony See Inside Photo Of Vicky Kaushal Sister In Law | Vicky Kaushal की विदेशी साली ने रगड़-रगड़कर लगाई जीजा को हल्दी,

मैं तो रंगी रे पी के रंग में। विक्की कैट के इस फोटो को देख किसे प्यार न हो जाये इनसे। इस फोटो को पोस्ट कर कपल ने लिखा – शुक्र, सब्र, खुशी। वहीं फैंस ने लिखा, मैं बता नहीं सकता इस फोटो को देखकर मेरी सुबह कितनी खूबसूरत हो गयी है।  प्लीज़ आप लोग ऐसे और फोटो पोस्ट करो।  मेरे आंखों में इस वक्त आंसू हैं।

पढ़ें :- विक्की-कैटरीना के एक सूत्र में बंधने पर मलाला-प्रियंका संग कई मशहूर हस्तियों ने बरसाया प्यार, देखिए किसने क्या कहा

Vicky Kaushal Katrina Kaif mehendi Ceremony couple share pics in Instagram - India TV Hindi News

ओ, नचदेने सारे हिल डुल के। यह फोटो विकैट के शादी की मेहँदी रश्म की है। एक फैंन ने इसमें बड़े मस्ती अंदाज में लिखा, भैया ने भाभी को पंजाबी बना ही दिया।

Katrina Vicky Wedding: Katrina Kaifs Wedding Lehenga Is Different From Other Bollywood Actresses - Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ का वेडिंग लहंगा दूसरी हीरोइनों के लहंगे से है सबसे जुदा ...

ये फोटो कैसे भूली जा सकती है जब सबसे अधिक सीक्रेट बॉलीवुड शादी की तस्वीरें सामने आयी थी। बॉलीवुड के मशहूर सितारों से लेकर सभी फैंस ने इसपर जमकर प्यार बरसाया।

पढ़ें :- कैटरीना-विक्की शादी के बाद बनें अनुष्का-विराट के पड़ोसी, देखें इस लैविश अपार्टमेंट की तस्वीरें

इश्क फिज़ाओ में हैं। कैट के मांग में सिन्दूर और हाथ में चूड़ा देख फैंस ने काफी अच्छे रिएक्शन दिए। उन्हें कैटरीना का यह लुक काफी पसंद आया। शादी के बाद कैट और विक्की पहली बार एक साथ मीडिया के सामने आये थे।

क्रिसमस पर कुछ इस अंदाज में दिखीं कैटरीना कैफ, विक्की कौशल ने शेयर की रोमांटिक फोटो

क्रिसमस खुशियां लेकर आता है। और इस बॉलीवुड कपल के लिए यह दोनों ही खुशियों का आगाज हैं। इस तस्वीर पर कमेंट कर एक फैन ने लिखा विक्की ने कैट को कितना जकड़ कर गले लगाया है। यह प्रतिक है इन दोनों के अटूट प्रेम का।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com