त्येक वर्ष गंगनहर की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के लिए नहर बंदी की जाती है।
Updated Date
हरिद्वार, प्रत्येक वर्ष गंगनहर की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के लिए नहर बंदी की जाती है। इस वर्ष भी उत्तरी खंड गंगा नहर को वार्षिक रख रखाव की दृष्टि से 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 04 नवम्बर की मध्य रात्रि तक बंद कर दिया जाएगा।
इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। इस आशय की अनुमति उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त होने के पश्चात विभागीय अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है।
हर साल गंगा नदी में साफ-सफाई एवं रख रखाव की दृष्टि से गंगा का प्रवाह रोक दिया जाता है। दशहरे की रात से गंगा की धारा को बंद कर दिया जाता है, जिसे दीपावली से ठीक एक दिन पहले छोड़ा जाता है। हालांकि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते दशहरे से पूर्व ही गंगा नदी का प्रवाह रोक दिया गया था, किन्तु इस बार पहले की भांति ही गंगा क्लोजिंग की समय सीमा तय की गई है।