पाकिस्तानी पत्रकार ने हसन अली से उनके टीम बदलने को लेकर सवाल करना चाहा, लेकिन हसन अली ने उन्हें बीच में ही टोक दिया
Updated Date
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का नया सीजन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का ऐलान हो गया है। लीग के शुरू होते ही कई खिलाडियों ने दूसरे टीम के साथ करार किया। ऐसे में हसन अली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां प्रेस कांफेरेंस के दौरान एक पत्रकार की उनकी तीखी बहस हो गयी।
पाकिस्तानी पत्रकार ने हसन अली से उनके टीम बदलने को लेकर सवाल करना चाहा, लेकिन हसन अली ने उन्हें बीच में ही टोक दिया और अगला सवाल पूछने को कहा। तभी पत्रकार ने उन्हें फिर कहा कि पहले उनका सवाल सुन लें फिर उसका जवाब देना या ना देना उनकी मर्ज़ी। इसपर हसन ने कहा, किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहिए। आप पहले ट्विटर पर अच्छी बातें लिखे फिर हम आपका जवाब देंगे। हसन अली का गुस्सा इसके बाद भी नहीं रुका, उन्होंने फिर कहा कि पीसीबी आपको नहीं रोक सकता है, लेकिन हम तो रोक सकते हैं।
Hassan Ali "don't get personal with me. Next question please" #PSL7 #Cricket pic.twitter.com/pUKHtAJqOW
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 13, 2021