अधिकारियों ने रात को भारी बर्फबारी होने के चेतावनी जारी की है।
Updated Date
टोक्यो, 27 दिसंबर। जापान में सोमवार को भारी बर्फबारी के कारण फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं है तो वहीं बर्फबारी की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है।
भारी बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल
कंसाई इलेक्ट्रिक पॉवर के मुताबिक भारी बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जिसकी वजह से 3200 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं अधिकारियों ने रात को भारी बर्फबारी होने के चेतावनी जारी की है।
बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी
वहीं एक सरकारी प्रवक्ता हिरोकाजू माटसूनो ने कहा है कि बर्फबारी से देश में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हवा के दबाव के कारण जापान सागर के आसपास के अलावा उत्तरी और पश्चिमी जापान में भारी से भारी बर्फबारी हो रही है। शिगा क्षेत्र की प्रमुख सड़क बंद हो गई हैं। यहां पर कई वाहन फंसे हुए हैं। बर्फबारी के कारण सड़क पर वाहनों की कतारें लगी हैं। एक ट्रेन बर्फ से पूरी ढक गई है।