बारिश से प्रभावित केरल को गृहमंत्री अमित शाह ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
दक्षिण और मध्य केरल में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए थलसेना, वायुसेवा और नौसेना की मदद ली जा रही है। केरल में बारिश से हुए हादसों के चलते 18 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार भारी बारिश और बाढ़ से पैदा हुए हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाएगी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमों को पहले से ही बचाव कार्यों के लिए तैनात कर दिया है। वो सभी की सुरक्षा की कामना करते हैं।
We are continuously monitoring the situation in parts of Kerala in the wake of heavy rainfall and flooding. The central govt will provide all possible support to help people in need. NDRF teams have already been sent to assist the rescue operations. Praying for everyone’s safety.
— Amit Shah (@AmitShah) October 17, 2021
पढ़ें :- UP Assembly Election : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सहारनपुर में भरेंगे हुंकार
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। हालांकि मध्य केरल में बारिश का प्रभाव कुछ कम हुआ है।