जैली ग्रांट एअरपोर्ट से अमित शाह सीधे सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बन्नू स्कुल पहुंचेंगे।
Updated Date
उत्तराखंड,30 अक्टूबर – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज शनिवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर रहेंगे। आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह तय समय के अनुसार 10:45 बजे वो जौली ग्रांट एअरपोर्ट पहुंचेंगे जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और पार्टी के अन्य बड़े नेता अमित शाह का स्वागत करेंगे। जैली ग्रांट एअरपोर्ट से अमित शाह सीधे सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बन्नू स्कुल पहुंचेंगे। जहाँ वह सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
अमित शाह आज के अपने कार्यक्रम में सबसे पहले सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह आईआरडीटी सभागार पहुंचेंगे जहाँ वह सभागार में पहुँचे जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि अमित शाह यहाँ से सीधे भाजपा कार्यलय (BJP Office) पहुचेंगे जहाँ आगामी विधान सभा चुनाव (Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav) को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहाँ एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करते हुए चुनावी बिगुल भी फूकेंगे। आपको बता दें कि अमित शाह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान अमित शाह हरिद्वार और ऋषिकेश भी जायेंगे जहाँ वह संत समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक तरफ जहाँ वो चुनावी अभियान की आज शुरुआत करेंगे वहीं अमित शाह आज प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं।
देखें विडियो