अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना इलाके की तालानगरी औद्योगिक के सेक्टर 2 में मनकामेश्वर स्टील फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से झुलस गए। स्टील फैक्ट्री में अचानक ब्वायलर फटने से जोरदार धमाके के साथ आग का गोला आसमान में कई फ़ीट तक उठता दिखाई दिया।
पढ़ें :- Aligarh : आर्मी सूबेदार के घर में लाखों की चोरी, 4 घर व दुकानों के चोरो ने चटकाए ताले, पुलिस जाँच में जुटी
जिसके चलते दर्जनों मजदूर आग की चपेट में आने के चलते गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी समेत पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रहीं है।