HUL कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
Updated Date
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। प्रमुख FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ 10.69 फीसदी बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
HUL announced September quarter 2021 results; our performance was robust and competitive in a challenging environment with Domestic Consumer Growth of 11% and Profit After Tax up 9%. Board declared an interim dividend of Rs 15 per share. Read: https://t.co/uJEUkazUWz pic.twitter.com/ISXlTZkqJB
— Hindustan Unilever (@HUL_News) October 19, 2021
HUL ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री से आय 11.31 फीसदी बढ़कर 12,812 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,510 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही के दौरान HUL का कुल खर्च 10,129 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 9,054 करोड़ रुपये रहा था।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के CMD संजीव मेहता के मुताबिक दूसरी तिमाही के दौरान कारोबारी स्थितियों में क्रमिक रूप से सुधार देखा गया है। लागत मुद्रास्फीति के अभूतपूर्व स्तर और उपभोक्ता भावनाओं के सुस्त होने के चलते चुनौतियां भी थी। ऐसे हालात में कंपनी ने एक मजबूत प्रदर्शन के साथ दो अंकों में मुनाफा वृद्धि दर्ज की।