घटना की सुचना मिलते ही एसपी मनाेज कुमार सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Updated Date
भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मन का बाग गांव के बीहड़ में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश हो गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष ने वक्त रहते पैराशूट पहन विमान से छलांग लगा दी इसलिए वह सुरक्षित हैं। लेफ्टिनेंट अभिलाष का पैराशूट से कूदते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की सुचना मिलते ही एसपी मनाेज कुमार सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं एयरफोर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। साथ ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट को हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचा दिया गया है। जहां आर्मी हास्पिटल में उनका चेकअप एवं उपचार किया जाएगा।
#Bhind plan Crash देहात थाना क्षेत्र के बबेडी गांव के पास प्लेन गिरा, एयरफोर्स का ट्रेनी विमाग दुर्घटनाग्रस्त pic.twitter.com/pUTh6gye0M
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) October 21, 2021
जानकारी अनुसार एयरफोर्स का मिराज विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। इसी दौरान भिंड जिले के मन का बाग इलाके में अचानक कोई गड़बड़ी हुयी जिसका अंदेसा लगते ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष ने पैराशूट के जरिए विमान से एग्जिट कर गए। विमान सीधे खेतों में जाकर गिरा। उधर आसपास के लोगों ने जब विमान की आवाज सुनी तो घरों के बाहर निकल आए। विमान खेतों में क्रेश हुआ इसलिए किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। लोगों ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट का पैराशूट से जमीन पर उतरते हुए का वीडियो भी बनाया है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। भीड़ को घटनास्थल से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।