- अगस्त में रोजाना औसतन 17 लाख टेस्ट
Updated Date
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। देश में कोरोना की जांच 50 करोड़ सैंपल के पार पहुंच गयी है। गुरुवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक कोरोना की जांच ने नया मुकाम हासिल किया है। बुधवार 18 अगस्त तक देश में कुल 50 करोड़ कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी थी।
अगस्त में ही रोजाना औसतन 17 लाख टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबकि देश में सिर्फ 55 दिनों में ही 10 करोड़ टेस्ट किए गए थे। अभी 21 जुलाई को देश में 45 करोड़ कोरोना जांच की गई थी, तो 18 अगस्त को 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार