मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Updated Date
मुजफ्फरनगर, 28 दिसंबर। विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर में क्राइम ब्रांच और खतौली पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने अंतरर्राज्यीय गिरोह के 12 लोगों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बरामद सामान की कीमत लगभग 30 लाख रुपए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि, खतौली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने खतौली कस्बे के मोहल्ला यमुनापुरम में एक मकान में छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने मौके से अंतरर्राज्यीय गिरोह के 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है।
इसमें 5750 पव्वे उत्तराखंड मार्का, 264 पव्वे रॉयल स्टैग, 192 पव्वे खैतान मार्का, 99 हजार विभिन कंपनियों के ढक्कन, 15800 विभिन शराब की कंपनियों के रैपर, खाली पेटी, पैकिंग मशीन, दो कार, सात बाइक आदि सामान शामिल है। बरामद सामान की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
1 करोड़ 20 लाख रुपए के राजस्व का हो रहा था नुकसान
एसएपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मेरठ के रूहासा गांव का नरेश कर्णवाल गिरोह का सरगना है और वह पहले भी जेल जा चुका है। इसके अलावा रूहासा निवासी जीतू, सिसौली निवासी पीयूष, अजय उर्फ अज्जू, पटेल नगर नई मंडी का अमित उर्फ रिंकू, सुमित उर्फ टिंकू, बागपत के फाजलपुर बिनौली का सोमदेव उर्फ फौजी, अकबरगढ चरथावल का अशोक, सहारनपुर का राकेश, सुनील उर्फ मोती, मेरठ के दौराला का सचिन, वलीदपुर का रवि भी गिरफ्तार किया गया है।
पकडे़ गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इस अवैध फैक्ट्री से सरकार को 1 करोड़ 20 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था। विधानसभा चुनावों में यहां से कई राज्यों में शराब सप्लाई किए जाने की तैयारी थी। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।