पाकिस्तान के सियालकोट में श्रीलंका के एक नागरिको को भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया और उसके बाद उसकी लाश को जला दिया। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की जा रही है।
Updated Date
इस्लामाबाद, 4 दिसंबर। पाकिस्तान के सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन बताया है। शुक्रवार को इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निंदा की जा रही है।
शुक्रवार को सियालकोट के वजीराबाद रोड इलाके में एक मल्टीनेशनल फैक्टरी के मजदूरों ने उसके एक्सपोर्ट मैनेजर को पहले बाहर निकालकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसे सड़क पर ही जला दिया गया। सियालकोट के पुलिस ऑफिसर उमर सईद मलिक ने बताया कि मारे गए व्यक्ति का नाम प्रियांथा कुमारा है। वो श्रीलंका का नागरिक था।
इमरान खान ने ट्विटर पर कहा कि सियालकोट की फैक्टरी में इस तरह श्रीलंकाई मैनेजर को जलाने की घटना पाकिस्तान के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
The horrific vigilante attack on factory in Sialkot & the burning alive of Sri Lankan manager is a day of shame for Pakistan. I am overseeing the investigations & let there be no mistake all those responsible will be punished with full severity of the law. Arrests are in progress
पढ़ें :- Paksitan: Imran Khan के करीबी और पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद गिरफ्तार,
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 3, 2021
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने मामले में जांच की मांग की है जबकि एमेनेस्टी इंटरनेशनल ने स्वतंत्र जांच पर बल दिया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
और पढ़ें – Uttarakhand Election : काले कपड़े पहनने वालों को पीएम मोदी की जनसभा में नो एंट्री