कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देहरादून में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विजय सम्मान रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ पुराने दिनों को याद किया, बल्कि भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।
Updated Date
Rahul Gandhi Dehradun Visit : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा प्रदेश कांग्रेस पार्टी की तरफ से आयोजित की गई थी। देहरादून पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले स्व. CDS बिपिन रावत को अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने मंच पर उपस्थित पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
परेड ग्राउंड पहुंचे राहुल गांधी ने अपने संबोधन में सबसे पहले CDS बिपिन रावत को याद किया और तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक व्यक्त किया। इसके उपरान्त राहुल गांधी ने अपनी बचपन की यादों को सांझा करते हुए कहा कि मैं जब छोटा था तब यहीं देहरादून में पढ़ता था। उस वक्त मैं यहां दो से तीन सालों तक आपके साथ रहा, उस दौरान मुझे आपसे बहुत ज्यादा प्यार मिला।
उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा। बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया: देहरादून में 'विजय सम्मान रैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता @RahulGandhi #VijayDiwas #VijayDiwas_1971 #विजय_सम्मान_रैली pic.twitter.com/vuW957R0UU
— India Voice (@indiavoicenews) December 16, 2021
पढ़ें :- Earthquake News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवार का उत्तराखंड से एक पुराना और गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि मुझे याद आ रहा है 31 दिसंबर का वो दिन जब मेरी दादी ने इस देश के लिए अपनी जान दे दी। इसके अलावा 21 मई का वो दिन जब मेरे पिता ने इस देश के लिए जान गवां दी थी। आज मुझे वो सभी पुरानी बातें याद आ रही हैं और ये बात वही समझ सकता है जिसने अपनों को खोया हो। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिस तरह मैंने अपनों को खोया है ठीक उसी तरह उत्तराखंड के लोगों ने भी देश के लिए अपनों को खोया है। यही कारण है कि मेरा और आपका पुराना रिश्ता है।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड वो राज्य है जहां के लोगों ने देश की हिफाज़त के लिए सबसे ज्यादा अपना खून बहाया है। उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा। बांग्लादेश की जब लड़ाई हुई तब पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया और यह सब सिर्फ इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि उस वक्त देश एकजुट था। देश के एकजुटता के कारण ही 1971 में देश को जंग में जीत मिली थी।
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 1971 में एक तरफ जहां देश एकजुट था वहीं आज देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है। ये बातें कहीं न कहीं हमें दुख पहुंचाती हैं।उन्होंने कहा कि आज देश को तेजी से बांटने का काम किया जा रहा है। देश के लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है। किसानों को ख़त्म करने के लिए देश में कृषि कानून लाया गया। सिर्फ इतना ही नहीं देश के छोटे कारोबारियों को ख़त्म करने के लिए देश में नोटबंदी की गई, जिससे लाखों लोगों का रोजगार चौपट हो गया।
#Uttarakhand : दुख की बात है कि लोगों को कमजोर किया जा रहा है उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है। कमजोर लोगों को मारा जा रहा है। पूरी की पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। काले कानून किसानों की मदद के लिए नहीं उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे: @RahulGandhi pic.twitter.com/eJj3sNxc1i
— India Voice (@indiavoicenews) December 16, 2021