Harbhajan Singh Retirement : भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया से संयास ले लिया है। अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कह रहें हैं।
Updated Date
नई दिल्ली, 24 दिसंबर। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास ले लिया है। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। इस तरह से क्रिकेट में टर्बिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का आज 23 सालों का सफर समाप्त हो गया।
हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “सभी अच्छी चीजें खत्म हो ही जाती हैं और आज मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं, जिसने मुझको सब कुछ दिया। मैं उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने 23 साल के मेरे करियर को शानदार बनाया। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।”
All good things come to an end and today as I bid adieu to the game that has given me everything in life, I would like to thank everyone who made this 23-year-long journey beautiful and memorable.
My heartfelt thank you 🙏 Grateful .https://t.co/iD6WHU46MU— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 24, 2021
पढ़ें :- संन्यास के बाद हरभजन सिंह ने धोनी और BCCI पर लगा दी आरोपों की झड़ी, किए कई बड़े खुलासे
41 वर्षीय हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 417, एकदिवसीय में 269, टी-20 में 25 और 163 आईपीएल मैचों में 150 विकेट लिए हैं। उन्होंने मार्च 2016 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी-20 क्रिकेट में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था।
हरभजन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है। आईपीएल 2021 उनका आखिरी सीजन था, जहां उन्होंने केवल तीन मैच खेले और कोई विकेट नहीं लिया।
हरभजन सिंह ने 2016 मार्च में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इस T20 मैच में भज्जी ने चार ओवर में 11 रन दिये थे और इन ओवरो में उन्होंने एक मेडन व एक विकेट ली थी। वहीं उन्होंने आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2015 में व आखिरी टेस्ट इसी वर्ष अगस्त में खेला था।
हरभजन सिंह ने साल 1998 में टेस्ट मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। ये मैच चैन्नई में ऑस्टेलिया के खिलाफ खेला गया था। इसके बाद उन्होंने 1998 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैंच में अपना डेब्यू किया था।