जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि तालिबान अब अफगानिस्तान में सत्ता में है। भारत को तालिबान से शासकों से बात करनी चाहिए।
श्रीनगर, 25 सितंबर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि तालिबान अब अफगानिस्तान में सत्ता में है। ऐसे में भारत को तालिबान शासकों से बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में पिछले शासन के दौरान विभिन्न परियोजनाओं पर अरबों रुपये खर्च कर दिए हैं। अब हमें मौजूदा अफगानिस्तान शासकों से बात करनी चाहिए। भारत ने अफगानिस्तान में इतना निवेश किया है उनसे संबंध रखने में कोई हर्ज नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार