दरअसल यह ट्विटर वॉर ज़ोमैटो के ट्वीट से शुरू हुयी जहां उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग कर पिज़्ज़ा और बर्गर मांगने का न्योता देकर उनका मजाक उड़ाया
Updated Date
T20 World Cup 2021 : टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय और पाकिस्तान फूड डेलिवरी एप्प एक दूसरे की खिल्ली उड़ाना शुरू कर दी थी।
दरअसल यह ट्विटर वॉर ज़ोमैटो के ट्वीट से शुरू हुयी जहां उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग कर पिज़्ज़ा और बर्गर मांगने का न्योता देकर उनका मजाक उड़ाया जिसपर पाकिस्तान फूड डेलिवरी एप्प ने पलटवार किया।
Don't worry we are delivering free burgers and pizze to them tomorrow.
And some 'fantastic tea' for you? 👀#24thOctober #PakVsInd https://t.co/agXWDsfXiQ
— Careem Pakistan (@CareemPAK) October 23, 2021
पढ़ें :- विराट कोहली ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
मैच खत्न हुआ परिणाम सामने आये पर इन दो देशों के बीच की ट्विटर वार का अंत नहीं हुआ। पकिस्तान के बेहतरीन जीत के बाद पाकिस्तान फूड डेलिवरी एप्प ‘करीम’ भारतीय फ़ूड डेलिवरी एप्प ‘जोमैटो’ को टारगेट कर मजाक उड़ाए जा रहा है पर ज़ोमैटो भी ह्यूमर में पीछे नहीं।
Oh. Hi @zomato 👋 pic.twitter.com/Gde4TbUj0n
— Careem Pakistan (@CareemPAK) October 24, 2021
if you're feeling bad, remember that they've felt this bad 12 times 😅
— zomato (@zomato) October 24, 2021