पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। नवजात बच्चे की चोरी की वारदात के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
Updated Date
धनबाद– जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है। इससे पहले भी अस्पताल की सुरक्षा में लापरवाही के कारण विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म की घटना हो चुकी है। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को एसएनएमसीएच से नवजात बच्चे की चोरी हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। नवजात बच्चे की चोरी की वारदात के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। जिस पीड़ता के बच्चे की चोरी हुई है वो भूली की रहने वाली है।
दो महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम
चोरी की घटना को दो महिलाओं ने अंजाम दिया है। नवजात बच्चे की चोरी करते हुए महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बच्चे की चोरी के बाद अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है। बच्चे की चोरी के बाद नवजात की माँ और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मामले की जांच में जुटी सरायढेला थाने की पुलिस
सरायढेला थाना को भी घटना की जानकारी दी गई है।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि महिला प्रसव के लिए मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी। मंगलवार को ही नवजात का जन्म भी हुआ था।लेकिन नवजात बच्चे को उसके माँ से अलग करने का बड़ा पाप महिला अपराधी द्वारा किया गया।
अपने नवजात को वापस लाने की मां लगा रही है गुहार
पीड़ित माँ अपने नवजात बच्चे को वापस लाने की गुहार अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से कर रही है। अपने बच्चे की चोरी की खबर सुन माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नही होने के कारन नवजात बच्चे की चोरो की घटना घटी है।