IPL 2022 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB के साथ अपने दिल और आत्मा से जुड़ा हुआ हूं।
Updated Date
नई दिल्ली, 01 दिसंबर। RCB ने IPL डिटेंशन 2022 के मेगा नीलामी से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूचि जारी कर दी है, जिनमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। लिस्ट जारी होने के बाद भारतीय टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बयान जारी किया जिसमें कहा कि IPL के अगले तीन संस्करणों के लिए ‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ (आरसीबी) के अलावा उन्होंने किसी और टीम के बारे में नहीं सोचा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 सीजन के बीच में विराट कोहली ने इस बात की घोषणा की थी कि वह 2022 से फ्रैंचाइजी का नेतृत्व नहीं करेंगे। बहरहाल IPL रिटेंशन 2022 के दौरान शुरुआत से ही टीम के साथ खेल रहे विराट कोहली को RCB ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं मैक्सवेल जिन्हें पिछले सीजन में टीम ने साइन किया था उन्हें कुल 11 करोड़ रुपये के टैग के साथ रिटेन किए गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को कुल 7 करोड़ रूपये में RCB ने रिटेन किया. बता दें कि वर्ष 2018 से टीम के साथ है, आरसीबी के लिए वह 7 करोड़ रुपये की राशि में खेलेंगे।
आरसीबी (RCB) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कोहली ने कहा कि, ‘यात्रा जारी है, मुझे RCB ने टीम में बरकरार रखा है। कोहली ने आगे कहा कि जब मुझसे संपर्क किया गया, तो मेरे पास कोई दूसरा विचार नहीं था। फ्रेंचाइजी के साथ मेरी एक अद्भुत यात्रा रही है. फ्रेंचाइजी के साथ अगले तीन साल मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि खेल में सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है और अगले सीजन में क्या होना है, इसके बारे में मुझे विशेष अहसास है। कोहली ने आगे कहा कि हमारा प्रशंसक आधार अद्भुत है, प्रबंधन मेरे और अन्य सभी खिलाड़ियों के साथ अद्भुत रहा है। विराट ने आगे कहा कि ‘मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने दिल और आत्मा से जुड़ा हुआ हूं।
GST Collection : जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर सकती है केंद्र सरकार, रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा कि, ‘खिलाड़ियों को बनाए रखने की प्रक्रिया काफी मजबूत और संपूर्ण रही है। हमारे पास खिलाड़ियों का एक असाधारण समूह है, लेकिन हमारे लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि हमारे पास एक बड़ा खिलाड़ी हो। नीलामी पर्स आईपीएल मेगा नीलामी में जा रहा है। हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी थे जिन पर हमने विचार किया और उन्हें बनाए रखने में खुशी हुई। उन्होंने कहा, ”हम नीलामी के दौरान अधिक से अधिक खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते हैं क्योंकि हम 2022 और उसके बाद के लिए सही टीम चाहते हैं।”
बता दें कि IPL RETENTION 2022 के लिए 27 खिलाड़ियों को रिटेनिंग लिस्ट जारी हो चुकी है। इस सीजन की रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची में तीन खिलाड़ी सैलरी के मामले में विराट कोहली से आगे हैं।
1. रोहित शर्मा- 16 करोड़ रुपये
2.जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़ रुपये
3. सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़ रुपये
4. कीरोन पोलार्ड- 6 करोड़ रुपये
1. ऋषभ पंत- 16 करोड़ रुपये
2. अक्षर पटेल- 9 करोड़ रुपये
3. पृथ्वी शॉ- 7.5 करोड़ रुपये
4. एनरिक नॉर्टजे- 6.5 करोड़ रुपये
1. आंद्रे रसेल- 12 करोड़ रुपये
2. वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़ रुपए
3. वेंकटेश अय्यर- 8 करोड़ रुपये
4. सुनील नरेन – 6 करोड़ रुपये
1. रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये
2. एमएस धोनी- 12 करोड़ रुपये
3. मोईन अली- 8 करोड़ रुपये
4. रुतुराज गायकवाड़- 6 करोड़ रुपये
1. संजू सैमसन- 14 करोड़ रुपये
2. जोस बटलर- 10 करोड़ रुपये
3. यशस्वी जायसवाल- 4 करोड़ रुपये
1. विराट कोहली- 15 करोड़ रुपये
2. ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़ रुपये
3. मोहम्मद सिराज – 7 करोड़ रुपये
1. केन विलियमसन- 14 करोड़ रुपये
2. अब्दुल समद – 4 करोड़ रुपये
3. उमरान मलिक- 4 करोड़ रुपये
1. मयंक अग्रवाल – 12 करोड़ रुपये
2. अर्शदीप सिंह – 4 करोड़रुपये