सोशल मीडिया पर रक्षा मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी के ट्वीट ने लोगों का ध्यान इस ओर खींचा कि कहीं इस हादसे की वजह चीन तो नहीं?
Updated Date
नई दिल्ली, 11 दिसंबर। तमिलनाडु के कुन्नूर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद मृत्यु हो गई। इस हादसे से पूरा देश शोक में डूब गया। इस दुर्घटना ने विदेश मीडिया का ध्यान भी अपनी ओर खींचा, क्योंकि सीडीएस बिपिन रावत भारत की एक अहम शख्सियत में से एक थे। इसी बीच रक्षा मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी (Bharma Chellaney) ने इस हादसे की तुलना ताइवान के सेना प्रमुख शेन यी मिंग के साथ की। ताइवान के सेना प्रमुख शेन यी मिंग और सीडीएस बिपिन रावत, ये दोनों ही चीन विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाने वाले शख्स शामिल थे। इस पर लोगों ने ये सोचना शुरू कर दिया कि कहीं ये हादसा चीन की साजिश तो नहीं? लेकिन ये निर्णय हमारे देश की जांच एंजेसियों की रिपोर्ट के बाद साफ हो जाएगा।
रक्षा मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी के इस ट्वीट ने लोगों को इस बात पर सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं हेलिक्रॉप्टर क्रैश पड़ोसी देश चीन की कोई साजिश तो नहीं? ब्रह्मा चेलानी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले 20 महीनों में चीन के साथ लंबे सीमा विवाद के बाद हिमालयी मोर्चे पर युद्ध जैसी स्थिति पैदा हुई है। इस दौरान भारत के सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद मृत्यु की घटना इससे ज्यादा बुरे वक्त पर नहीं हो सकती थी।
Gen. Rawat's death has an eerie parallel with the helicopter crash in early 2020 that killed Taiwan's chief of general staff, Gen. Shen Yi-ming, and seven others, including two major generals. Each helicopter crash eliminated a key figure in the defense against PRC's aggression.
— Brahma Chellaney (@Chellaney) December 8, 2021
पढ़ें :- IAF chopper crash : नहीं रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, वायु सेना ने की उनके निधन की पुष्टि
और पढ़ें – CDS Gen Bipin Rawat : बिपिन रावत का आर्मी चीफ से CDS तक का सफर, जानिए कौन थे बिपिन रावत
सीडीएस बिपिन रावत चीन और पाकिस्तान की कार्रवाई का सख्ती से जवाब देते थे। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार चीन और पाकिस्तान पर तल्ख बयान दिये। चीन के साथ सेना विवादों में सीडीएस बिपिन रावत ने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया। वर्ष 2020 की शुरुआत में ताइवान के सेना प्रमुख शेन यी मिंग की भी हेलिक्रॉप्टर क्रैश हादसे में मृत्यु हो गई थी। सोशल मीडिया में इस हादसे के लिए चीन को दोषी बताया गया था। तमिलनाडु का हादसा भी कुछ इस तरह की ही घटना है। रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने इस दुर्घटना पर ट्वीट किया, जिस पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस हिसाब से तो अमेरिका की भी इस हादसे में भूमिका हो सकती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि भारत और रूस एस 400 मिसाइल की रक्षा प्रणाली की ओर साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस डील को लेकर अमेरिका ने भी कड़ा विरोध जताया है।
इस प्रतिक्रिया के बाद ब्रह्मा चेलानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चीन को भ्रष्ट मानसिकता वाला देश बताया। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हादसे के लिए आईएसआई, एलटीटी व अन्य आतंकी संगठनों को दोषी मान रहे हैं।
I don’t know if Chinese secret agency was involved in the tragic crash of the Helicopter that killed General Rawat and eleven others but if there is credible evidence, then opens a new ugly chapter in India’s relations with China. This has potential to escalate border conflict.
— Sunil Prasad (@sunilupendra) December 9, 2021
Elsewhere in the news, India's military chief, Gen. Bipin Rawat was killed in a helicopter crash. Russian Mi-17 helicopter. All angles, including sabotage, must be probed especially given the increased tensions with China. pic.twitter.com/Wqnsz6gFXN
— Varunram Ganesh (@varunramg) December 8, 2021
पढ़ें :- 17-Gun Salute: CDS रावत को क्यों दी गई 17 तोपों की सलामी ? जानें इसके पीछे की सच्चाई
hell scared of all these reforms.
Guess who benefits the most from Bipin Rawat’s death.
Link this with ex Air Marshal Subroto Mukherjee. China was scared of him too.
(2/2)
— PRATIK KUMAR (Defence and Geopolitics) 🇮🇳 (@Chanakya_Bhakt) December 9, 2021
पढ़ें :- CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में एयर फोर्स की जांच शुरू, तमिलनाडु पुलिस ने की ड्रोन मैपिंग
फिलहाल देश की प्रमुख जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं।
और पढ़ें – CDS Bipin Rawat Funeral : पंचतत्व में विलीन हुए CDS रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत