समाजवादी पार्टी के नेताओं पर हो रही छापेमारी को लेकर सपा सुप्रीमो ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
Updated Date
IT RAID’S : आयकर विभाग द्वारा सपा नेताओं पर की गई छापेमारी पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। रायबरेली दौरे के दूसरे दिन एक प्रेसवार्ता में अखिलेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार जब हार रही है तो डिपार्टमेंट को भी चुनाव प्रचार में लगा रही है।
उन्होंने सवाल किया कि आखिर चुनाव से एक महीने पहले ही छापा क्यों मारा गया ? उन्होंने कहा कि जबकि विभाग के पास तो सभी जानकारियाँ पहले से हैं। बैलेंस शीट जब जमा किया तब भी छापा मार सकते थे और नोटिस दे सकते थे, पूछताछ कर सकते थे लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आया है छापेमारी शुरू कर दी गईं। अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के साथ-साथ यह डिपार्टमेंट भी अब चुनाव लड़ने उतर गई है।
#UttarPradesh : सपा नेताओं के घर छापेमारी पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी ट्वीट कर लिखा#UttarPradeshElections2022 @RajeevRai @yadavakhilesh @samajwadiparty @BJP4UP @IncomeTaxIndia #AkhileshYadav #IncomeTax pic.twitter.com/4zpdJ2NeNK
— India Voice (@indiavoicenews) December 18, 2021
पढ़ें :- अगस्त क्रांति पर सियासी क्रांति, सपा - बीजेपी में जारी सियासी युद्ध
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि सच दिखाने पर क्या होता है आपको पता है। एक पत्रकार साथी ने कुछ दिनों पहले केवल दाल में पानी दिखा दिया तो उसे जेल जाना पड़ा। एक पत्रकार साथी ने सही खबर दिखा दिया तो उसे मुकदमे में फंसा दिया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हार जैसे-जैसे सताएगी दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे और कोई नेता बचेगा नहीं जो उत्तर प्रदेश में न आए।
भाजपा का हार का डर जितना बढ़ता जायेगा, विपक्षियों पर छापों का दौर भी उतना बढ़ता जाएगा फिर भी सपा का रथ व हर कार्यक्रम बदस्तूर चलता जाएगा।
अब तो जनता पूरी तरह भाजपा के ख़िलाफ़ विपक्ष के साथ खड़ी है, अब क्या बाइस के लिए भाजपा सरकार उप्र की बाइस करोड़ जनता के यहाँ छापे डालेगी। pic.twitter.com/yerCG1A107
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 18, 2021
पढ़ें :- Politics on Saras: सारस पर सियासत!... ट्रेन से टकराकर सारस जख्मी, अस्पताल में कराया भर्ती
अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक इन्हीं का इंतजार था कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कब आएगा ? लेकिन वो भी आ गया पर अभी तो सिर्फ इनकम टैक्स आया है, अभी तो ईडी की टीम आएगी, सीबीआई आएगी, न जाने कौन-कौन सी संस्थाए आएंगी। अफवाहें फैलाई जाएंगी, साजिश की जाएगी, उन्होंने कहा कि लेकिन उसके बावजूद साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी। रथ क़ी रफ्तार कम नहीं होगी और प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना निश्चित है।
IT RAID’S : समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय सचिव के घर IT का छापा, कार्यकर्ता भड़के