छापे के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा
Updated Date
उत्तर प्रदेश, 18 दिसंबर। जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के शहादतपुरा इलाके में शनिवार की सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (Samajwadi Party’s National Secretary) के घर इनकम टैक्स (Income Tax) का छापा पड़ा। छापे के विरोध में घर के बाहर जमा हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
दिसंबर के सर्द महीने में शनिवार की सुबह जिले की राजनीति में उस वक्त गर्माहट आ गई, जब ‘समाजवादी पार्टी’ के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर Income टैक्स की टीम ने छापा मारा। बाहर हंगामा कर रहे सपाइयों का कहना है कि सरकार हताश और निराश है। जिले में अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के चलते सरकार ने द्वेष की भावना से यह कदम उठाया है। सरकार फर्जी तरीके से राजीव राय को फंसाना चाहती है।
बहरहाल, राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स के अधिकारी घंटों जांच में जुटे रहे, जबकि घर के बाहर भारी संख्या में सपाइयों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है। इस बीच घर के गेट के पास आकर राजीव राय ने हंगामा कर रहे सपाइयों को शांत कराने की कोशिश की और बताया कि यह इनकम टैक्स का छापा है।
आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा से ज़िलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी धीरज राजभर, मऊ pic.twitter.com/bh558FoKvR
— India Voice (@indiavoicenews) December 18, 2021
सरकार के पास मेरे खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। कोई दो नंबर का पैसा नहीं है। लोगों की मदद करने के बदले में छापा मारा जा रहा है। दूसरी ओर, इस मसले पर छापा मारने पहुंचे अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।
और पढ़ें –
कानपुर में बार चुनाव के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या, तनाव के बाद पुलिस बल तैनात