गोरखपुर और मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाले यात्रियों को अब पूर्वोत्तर रेलवे बड़ा तोहफा देने जा रही है।
Updated Date
उत्तराखंड, 22 दिसंबर 2021 : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और मुजफ्फरपुर से लखनऊ होकर चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस में AC थर्ड के दो स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया है। यात्रियों को 24 दिसम्बर से स्थाई कोचों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग को देखते हुए गोरखपुर और मुजफ्फरपुर से लखनऊ होकर चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस में AC थर्ड के दो स्थाई कोच लगाए जाएंगे। यात्रियों को 24 दिसम्बर से स्थाई कोचों की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। देहरादून एक्सप्रेस में AC थर्ड के दो स्थाई कोच बढ़ जाने से 15 की जगह 17 कोच हो जाएंगे। इससे AC थर्ड में कुल पांच कोच हो जाएंगे ऐसे में स्थाई कोचों के लगने से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
देहरादून एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को 2 दिन गोरखपुर से तथा सोमवार को 1 दिन मुजफ्फरपुर से चलती है। इस ट्रेन में अधिकतर छात्र और श्रद्धालु ही यात्रा करते हैं। यह ट्रेन हमेशा फुल होकर चलती है। लोग कन्फर्म टिकट के लिए परेशान रहते हैं। बुधवार को जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस के AC थर्ड में 21 तथा शुक्रवार को 26 वेटिंग है। अब दो और स्थाई कोच बढ़ जाने से यात्रियों को कंफर्म सीटें मिलने लगेंगी। हालांकि इस ट्रेन को अब प्रतिदिन संचालित करने की मांग उठ रही है।
और पढ़ें – नये साल के जश्न के लिए धनोल्टी और झील क्षेत्र होने लगा पैक, जानें से पहले पढ़ लें यह खबर
अगर आप भी कर रहें हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग तो ये 5 जगहें हो सकती हैं बेस्ट