आयकर विभाग का नया पोर्टल मेंटेनेंस के लिए शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा।
Updated Date
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। आयकरदाताओं के लिए जरूरी खबर है। अगर आप इस वीकेंड आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए आयकर रिटर्न (RETR) फाइल करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ घंटों के लिए थोड़ी परेशानी होगी। क्योंकि ये वेबसाइट शनिवार और रविवार को एक निश्चित समय 12 घंटे के लिए काम नहीं करेगी। आयकर विभाग के नए पोर्टल पर इसकी जानकारी दी गई है।
आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in खोलने पर एक नोटिस लिखा आ रहा है, जिसमें कहा गया है, ‘सावधान पहले से तय मेंटेनेंस (रखरखाव) एक्टिविटी के चलते वेबसाइट शनिवार, 23 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर रविवार, 24 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक काम नहीं करेगी।’ इस दौरान आप ITR फाइल करने से संबंधित कोई काम नहीं कर पाएंगे।
ऐसे में करदाता ITR फाइल करने के लिए, खुद को कानूनी वारिस के रूप में रजिस्टर करने के लिए, टैक्स रिटर्न के वेरिफिकेशन के लिए अपना डिजिटल सिग्नेचर रजिस्टर करने, अपने फॉर्म 26एएस को डाउनलोड करने सहित बाकी कार्यों के लिए नए ई-फाइलिंग पोर्टल को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
गौरतलब है कि आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in को 7 जून, 2021 को लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद शुरुआत से कई शिकायतें आ चुकी हैं। आयकर विभाग को समय-समय पर इस नए पोर्टल को लेकर करदाताओं की तरफ से तकनीकी समस्याओं और कठिनाइयों के बारे में शिकायत की गई थी, जिसके बाद इसमें काफी हद तक सुधार भी हुआ है। इसको बनाने वाली देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस और वित्त मंत्रालय ने इसकी खामियों को दूर किया है, जिसमें निरंतर सुधार हो रहा है।