आर्यन को जेल से लेने माँ गौरी संग उनके पिता शाहरुख खान भी पहुंचे थे
Updated Date
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में चार हफ्ते बिताने के बाद शनिवार को आर्थर रोड जेल से बाहर आ गए हैं। खान की रिहाई के कागजात शुक्रवार को समय पर जेल अधिकारियों के पास नहीं पहुंचे थे। शाम 5:30 बजे जमानत के कागजात छूटने के बाद उन्हें एक और रात जेल में बितानी पड़ी।
आर्यन एक विशेष अदालत द्वारा रिहाई मेमो जारी करने के एक दिन बाद सुबह 11 बजे के बाद जेल से बाहर आया। मुंबई के आर्थर रोड जेल अधिकारियों के मुताबिक आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
जेल के बाहर एक सफेद रंग की रेंज रोवर कार उनका इन्तजार कर रही थी जिसमे जेल से बहार आने पर वह तुरंत बैठ गए। आर्यन को जेल से लेने माँ गौरी संग उनके पिता शाहरुख खान भी पहुंचे थे । जेल से निकलने के बाद आर्यन अपने घर मन्नत पहुंचे जो 12 किलोमीटर की दुरी पर है।
मन्नत पर पहुँचने से पहले ही शारुख खान के घर के आगे भारी भीड़ गाजे बाजे के साथ इकठ्ठा हो राखी थी। इस वायरल वीडियो में यह भीड़ आर्यन खान की रिहाई और उनके घर आने की ख़ुशी में मन्नत के बाहर ढोल नगाड़ा बजा ख़ुशी से झूमते नजर आ रही है।