मारे गए सभी लश्कर-ए-तैयबा द्वारा संचालित आतंकी संगठन TRF से संबंधित थे। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
Updated Date
पुलवामा, 25 दिसंबर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में सुरक्षाबलों ने 12 घंटे के भीतर 4 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए सभी लश्कर-ए-तैयबा द्वारा संचालित आतंकी संगठन TRF से संबंधित थे। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बतादें कि शनिवार देर शाम पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पुलिस को गुप्त सूत्रों से आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को पास आते देखकर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। आत्मसमर्पण के कई मौके दोने के बाद भी जब आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारे गए। इनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
आतंकी कई वारदातों में थे शामिल
इससे पहले शनिवार सुबह शोपियां जिले के चौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। इनकी पहचान सज्जाद अहमद चक निवासी शोपियां और बासित याकूब नजीर निवासी अच्छन पुलवामा के रूप में हुई है। सज्जाद 14 अक्टूबर, 2020 को आतंकी बना था। आतंकी सज्जाद सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले और तीन नागरिक की हत्याओं में शामिल था। बासित 22 दिन पहले इसी महीने की 2 तारीख को आतंकी बना था। आतंकी बनने से पहले वो ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में सक्रिय था। दोनों ही लश्कर ए तैयबा द्वारा संचालित TRF संगठन से जु़ड़े हुए थे। आतंकियों के शवों के साथ सुरक्षाबलों ने हथियार, गोलाबारूद और अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किया है।
और पढ़ें:
बिहार से होती थी झारखंड के माओवादी कमांडरों को हथियारों की सप्लाई