जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में भाजपा द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम के प्रेस वार्ता में आज उस समय हड़कंप मच गया कि जब पत्रकार के सवाल पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव आग-बबूला हो गए। राज्यमंत्री व पत्रकारो का तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- संभल में शादी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, सात घायल
दरअसल जौनपर में बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर एक होटल में प्रेसवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व राज्य के मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं जिला प्रभारी जौनपुर अशोक चौरसिया समेत तमाम बीजेपी के नेता पदाधिकारी मौजूद थे। प्रेसवार्ता में एक टिवी चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह द्वारा विकास के मुद्दे पर सवाल पूछने पर राज्यमंत्री का अपने पद का हवाला देते हुए आग-बबूला हो गए और पत्रकार व तीखी नोंकझोंक होने लगीं। बात बढ़ी तो राज्य मंत्री ने पत्रकार से कड़े लहजे में कहा की ठीक कर दूंगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सवाल पूछने पर पत्रकार को ठीक कर देने की धमकी देना लोकतंत्र को मजबूत करेगा या खोखला?