आज 29 दिसम्बर को झारखंड सरकार का गठन हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं। सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से कई वादे किए थे, आइये इन वादों पर एक नज़र डालते हैं।
Updated Date
झारखंड : आज 29 दिसम्बर को झारखंड सरकार का गठन हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं। सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से कई वादे किए थे। हेमंत सोरेन के द्वारा जब वादे किए गए थे तो इन बातों पर सबकी नजर थी। मुख्य रूप से युवाओं को लुभाने के लिए हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के 1 साल के भीतर ही 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। साथ ही हेमंत सोरेन ने 100 यूनिट फ्री बिजली देने, पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने समेत अनुबंध कर्मियों और पारा शिक्षकों के लिए भी कई वादे किए थे। आइये इन वादों पर एक नज़र डालते हैं।
#FlashbackChunaviWade: वीडियो 2019 के विधानसभा चुनावों का है।
"आज हमारे नौजवान बेरोजगार हैं, हमने सरकार बनने के एक साल के अंदर 5 लाख रोज़गार देने का वादा किया है,और जब तक रोज़गार नहीं देते हैं बेरोज़गारी भत्ता देने का काम करेंगे" : @HemantSorenJMM pic.twitter.com/5MFvRjZqfK
— India Voice (@indiavoicenews) December 28, 2021
यह वीडियो 2019 के विधानसभा चुनावों का है। जहां हेमंत सोरेन युवाओं को लुभाने के लिए सरकार बनने के 1 साल के भीतर 5 लाख युवाओं को रोज़गार देने के लिए वादे कर रहे हैं।
वर्तमान में इस परिस्थिति का आकलन करने के लिए इंडिया वॉइस ने एक सर्वे भी किया। जिसमे 2 साल में 5 लाख रोजगार के वादे पर 88.5% लोगों ने कहा कि सरकार अपने रोजगार के वादों को पूरा नहीं कर रही है और ऐसा करने कि सरकार की कोई नीयत भी दिखाई नहीं दे रही।
#2YearsOfJharkhandGovt: 2 साल में 5 लाख रोजगार देने के वादे पर जनता का जवाब।
➡️50% लोगों ने कहा रोजगार देने के वादे को बिलकुल पूरा नहीं कर पाई सरकार।
पढ़ें :- झारखंड मे सहयोगी दल कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग में मारे गये लोगों के परिजनों को नौकरी देने की मांग की
➡️38% लोगों का कहना है कि रोजगार देने की सरकार की नीयत नहीं है।#JharkhandGovtReportCard pic.twitter.com/6HVd6eBbb9
— India Voice (@indiavoicenews) December 29, 2021
एक और विडियो 17 दिसंबर 2019 की है इसमें चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने किसानों से जुड़े कुछ बड़े वादे किये थे। इन वादों में किसानों को फ्री बिजली और कर्ज माफी शामिल था। साथ ही उन्होंने वादा किया था कि गरीब मजदूरों और मध्यम वर्गीय परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ़्त होगी और हर गरीब परिवार को छह हजार रुपये महीने दिये जायेंगे।
#2YearsOfJharkhandGovt : यह वीडियो दिसंबर 2019 की है इस वीडियो में हेमंत सोरेन किसानों के लिए कुछ बड़े वादे करते नजर आ रहे हैं। इन वादों में फ्री बिजली और कर्ज माफी शामिल था।
पढ़ें :- झारखंड में धान खरीद घोटाले में भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक निलंबित, जानें क्या है मामला ?
दो साल बाद क्या है इन वादों की सच्चाई ? दीजिए अपनी राय।
#JharkhandGovtReportCard pic.twitter.com/beCck7go5t
— India Voice (@indiavoicenews) December 29, 2021
संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होने के लिये आये थे। इस सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि यदि उनके नेतृत्व में झारखंड की सरकार बनती है तो साठ साल की नौकरी की गारण्टी देंगे। उन्होंने संविदा कर्मचारियों के स्थायित्व और समान कार्य के लिये समान वेतन का भी वादा किया था।
#2YearsOfJharkhandGovt: 2019 में संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन में हेमंत सोरेन ने कहा था कि यदि उनके नेतृत्व में झारखंड की सरकार बनती है तो साठ साल की नौकरी की गारण्टी देंगे।
आज सरकार के दो साल पूरे होने पर, इस वादे पर क्या है आपकी राय?#JharkhandGovtReportCard pic.twitter.com/lOiypUZEOl
पढ़ें :- झारखंड में विधानसभा गेट के सामने धरना पर बैठे भाजपा विधायक
— India Voice (@indiavoicenews) December 29, 2021
वर्तमान परिस्थिति में इस वादे का आकलन करने के लिये इंडिया वॉइस ने सर्वे किया हैं। जिसमे 90% से अधिक लोगों का मानना है कि अनुबंधकर्मियों को किए वादों पर सरकार का प्रदर्शन खराब रहा है।
#2YearsOfJharkhandGovt : सरकार के वादों पर जनता का जवाब।
☑️61% लोगों ने कहा अनुबंधकर्मियों को किए वादों पर सरकार का प्रदर्शन खराब रहा।
☑️30% ने कहा बहुत खराब रहा सरकार का प्रदर्शन।#JharkhandGovtReportCard pic.twitter.com/jpOyOcfRwt
— India Voice (@indiavoicenews) December 29, 2021
एक और विडियो 16 दिसंबर 2019, सारठ विधानसभा की है चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण पर भी हेमंत सोरेन ने वादा किया था। उन्होंने सरकार बनने के तीन महीने के भीतर ही पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की बात कही थी।
#2YearsOfJharkhandGovt : यह विडियो दिसम्बर 2019 की है इसमें उन्होंने सरकार बनने के तीन महीने के भीतर ही पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की बात कही थी।
दो सालों में सरकार ने कितना पूरा किया आरक्षण देने का वादा, क्या है इसपर आपकी राय ?#JharkhandGovtReportCard pic.twitter.com/FWMDBkZQCc
— India Voice (@indiavoicenews) December 29, 2021
हेमंत सोरेन ने शिक्षा के सम्बन्ध में यह वादा किया था कि सरकारी स्कूलों को सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ निजी स्कूलों से और भी बेहतर बनाया जाएगा।
आपको बता दें झारखण्ड सरकार के आज दो साल पूरे हो रहे हैं, एक तरफ राज्य सरकार अपने दो साल पूरे होने को उत्सव के रूप में मना रही है, बड़े विज्ञापनों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने में लगी हुई है, साथ ही आज झारखण्ड में दो साल पूरे होने पर सरकार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीँ विपक्षी पार्टियाँ लगातार सरकार पर 2 साल में फेल होने का और वादाखिलाफी करने का आरोप लगा रही हैं। पारा शिक्षक भी तमाम मुद्दों को लेकर सड़कों पर हैं, राज्य में बेरोज़गारी को लेकर भी आये दिन युवा प्रदर्शन कर रहे हैं, आजसू ने सरकार के दो साल पूरे होने पर विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया।