सरकार के दो वर्ष लगभग पूरा होने वाला है, और अब जनता की सरकार से अपेक्षा यह है कि चुनाव के वक्त जो वादा जनता से किया गया था सरकार उसे पूरा करेगी, मगर ये हो नहीं रहा है।
Updated Date
रांची : झारखण्ड के जामा से विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन रांची के धुर्वा स्थित सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी ही सरकार पर हमलावर होती दिखीं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में भ्रष्टाचार चरम पर है, साथ ही उन्होंने कहा राज्य में अफसरशाही चरम पर है उन्होंने कहा कि राज्य में मंत्री, विधायक की बात भी नहीं सुनी जाती है। सीता सोरेन ने आगे कहा कि इस संबंध में कई बार वह हेमंत सोरेन से बात कर चुकी हैं। इसके बावजूद भी स्थिति वैसी ही बनी हुई है। सरकार के दो वर्ष लगभग पूरा होने वाला है, और अब जनता की सरकार से अपेक्षा यह है कि चुनाव के वक्त जो वादा जनता से किया गया था सरकार उसे पूरा करेगी, मगर ये हो नहीं रहा है।
सीता सोरेन ने सिविल सेवा परीक्षा के पीटी रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के करियर को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र आंदोलन पर हैं और उनकी मांगों को सरकार को सुनना चाहिए। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच कभी भी निष्पक्ष रूप से नहीं हो पाती है ऐसे में परीक्षा को रद्द कर देना ही सही रहेगा।
आपको बता दें कि जामा से विधायक सीता सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और जेएमएम महासचिव भी हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीता सोरेन ने पार्टी के खिलाफ कोई बयान दिया हो, इससे पहले पार्टी महासचिव विनोद पांडेय को लेकर पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष किया था। दरअसल, कुछ दिन पहले ही सीता सोरेन की बेटियों ने अपने पिता के नाम पर “दुर्गा सोरेन सेना” का गठन किया है, इसके बाद झारखण्ड के सियासत में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।