NIA की टीम ने पुलिस और CRPF के जवानों के साथ मिलकर शोपियां, पुलवामा, पुडसू, मालदीरा, श्रीनगर सहित बाकी कई इलाकों में छापेमारी की।
Updated Date
श्रीनगर, 12 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकी गतिविधियों को बढ़ते देख राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में कम से कम 16 जगहों पर छापेमारी की। NIA की टीम ने पुलिस और CRPF के जवानों के साथ मिलकर शोपियां, पुलवामा, पुडसू, मालदीरा, श्रीनगर सहित बाकी कई इलाकों में छापेमारी की।
NIA ने ये छापा लश्कर-ए-तैयबा (LET), जैश-ए-मोहम्मद (JM), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (HM), अल बद्र, द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (PAFF), मुजाहिदीन गजवतुल हिंद (MGH) समेत कई आतंकी संगठनों की साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए मारे हैं। जानकारी के मुताबिक 10 अक्तूबर को नया मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एनआईए की ओर से छापेमारी की गई है।
इसके अलावा ये छापे OGWS पर कार्रवाई का हिस्सा है, जिन्होंने घाटी में नागरिक हत्याओं और बाकी गतिविधियों में हाल के हमलों में टीआरएफ की सहायता की। उनके TRF सहित अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका है। फिलहाल छापेमारी जारी है।
बतादें कि इससे पहले 10 अक्तूबर को भी NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापा मारा था।
NIA conducts searches at Multiple locations in J&K and arrests two TRF operatives in LeT-TRF conspiracy case pic.twitter.com/80jYqwLlYV
पढ़ें :- Bharat Jodo Yatra: जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, सामने आईं तस्वीरें - देखें
— NIA India (@NIA_India) October 10, 2021
इस कार्रवाई में NIA ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था। साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई में TRF के कमांडर सज्जाद गुल के घर में भी तलाशी ली थी। जांच एजेंसी का मानना है कि TRF पिछले काफी दिनों से देश के अंदर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में है।