AIIMS Gorakhpur : भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के भीतर ही आपको अपना आवेदन जमा करना होगा।
Updated Date
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 : AIIMS यानी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गोरखपुर की ओर से इन दिनों प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली गईं हैं। इस वेकेंसी के तहत कुल 105 पदों पर भर्तियां होनी हैं। हालांकि इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के भीतर ही आपको अपना आवेदन जमा करना होगा।
आपको बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। फिलहाल भर्ती की संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। जिससे की समय-समय पर आपको उचित जानकारी उपलब्ध होती रहे।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गोरखपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर कुल 105 पदों के लिए भर्तियां होनी हैं। इन पदों में प्रोफेसर के लिए 28, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 22, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 23 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 32 पद शामिल हैं। लिहाज़ा अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो बताए गए प्रारूपों के आधार पर कुछ समय के बाद अप्लाई कर सकते हैं।