Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड : भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे नहीं हो सका सुचारू !

उत्तराखंड : भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे नहीं हो सका सुचारू !

ऐसे में घाटी के 19 गांव से यातायात सम्पर्क खत्म हो गया है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तराखंड, 21 अक्टूबर । भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे गुरुवार को भी सुचारु नहीं हो सका है। ऐसे में घाटी के 19 गांव से यातायात सम्पर्क खत्म हो गया है। यहां सीमा क्षेत्र में जाने वाले सेना, आटीबीपी के जवानों के साथ ही सीमांत गांवों के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पढ़ें :- Uttarakhand News: हल्द्वानी से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला आया सामने, सगे भाई ने नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार

बीते दिनों चमोली में हुई बारिश से जोशीमठ-मलारी हाईवे 10 से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के सलधार, सुभांई, रैंणी, पैंग, मुरेंडा, जुग्जू, जुवा, लाता, सूकी भलगांव, तोलमा, फागती, लौंग, जुम्मा, कागा गरपक द्रोणागिरी, जेलम, कोषा, मलारी, कैलाश पुर, कुडगुटी, गमशाली, महरगांव, फरकिया, बाम्पा और नीती गांवों का यातयात सम्पर्क पूरी तरह से खत्म हो गया है।

सूकी भलगांव ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला और कागा गरपक ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह का कहना है कि सलधार से लेकर नीती तक सीमा सड़क खस्ता हालत में पहुंच गई है, जिसके चलते घाटी के ग्रामीणों को आवश्यक कार्य के संबंध में जोशीमठ तक पहुंचने के लिए मीलों पैदल दूरी नापनी पड़ रही है।

घाटी में संचार सेवा के ठप होने से बाहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीण परिजनों से भी सम्पर्क नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में घाटी में ग्रामीणों के बीमार होने की स्थिति में बड़ी दिक्कत आ सकती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बीआरओ से जोशीमठ-मलारी और लोनिवि द्रोणागिरी-गरपक सड़क को शीघ्र सुचारु करने की मांग उठाई है।

बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल का कहना है कि जोशीमठ-मलारी हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों के सुधारीकरण के लिए मशीनें और मजदूरों की तैनाती की गई है। हालांकि तमक भूस्खलन जोन पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के चलते हाईवे को सुचारु करने में दिक्कतें आ रही है लेकिन यहां भी हाईवे के सुधारीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।

पढ़ें :- Earthquake News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com