न्यूली वेड कपल मुंबई पहुंचकर अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट भेजकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा’ में 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए । दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल होते ही पूरे बॉलीवुड समेत फैंस ने उन्हें खूब बधाई दी। इस बीच न्यूली वेड कपल मुंबई पहुंचकर अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट भेजकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। दोस्तों की इस लिस्ट में अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल है।
दरअसल, विक्की-कटरीना ने कंगना के लिए एक खूबसूरत तोहफा भेजा है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया के जरिये दी है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक गिफ्ट बॉक्स और फूल नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से बहुत टेस्टी देसी घी के लड्डू, धन्यवाद और बहुत बहुत बधाई’