कंगना ने ट्वीट किया, 'अष्टमी पर व्रत की कल्पना वो भी तब जब आपके घर में ऐसा खाना बना हो।' पोस्ट के साथ कंगना ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इसमें उनके खाने के साथ थाली में प्याज भी रखी नजर आ रही है।
Updated Date
नई दिल्ली: कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है। आए दिन अपने बयानो और बेबाक अंदाज के चलते चर्चाओं में बनी रहने वाली कंगना रनौत एक बार फिर ट्रोलर्स के निसाने पर आ गई हैं। दरअसल, कंगना ने नवरात्रि के व्रत को लेकर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उनके फैन्स ने उल्टा सवाल पूछा लिया।
आपको बता दें, कंगना ने ट्वीट किया, ‘अष्टमी पर व्रत की कल्पना वो भी तब जब आपके घर में ऐसा खाना बना हो।’ पोस्ट के साथ कंगना ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इसमें उनके खाने के साथ थाली में प्याज भी रखी नजर आ रही है। ऐसे में एक्ट्रेस के फैन्स उनसे काफी नाराज लग रहे हैं और एक्ट्रेस पर उल्टा सवालों की ही बारिश कर दी है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए पोस्ट पर लिखा, ‘यह प्रसाद तो बहुत अलग दिख रहा है….हिंदुओं ने नवरात्रि में प्याज खाना कब से शुरू कर दिया?’ एक यूजर ने लिखा, ‘नवरात्रि का पहला नियम है लहसुन और प्याज छोड़ दीजिए और ये व्रत में खा रही हैं.’
Can’t believe #Onion is one of the top trends. Well this is not to hurt anyone but the beauty of Hinduism is that it’s not rigid like other religions,let’s not ruin that,I am fasting today if my family wants to eat salad with parsadam let’s not ridicule them #Onion #navratri2021 https://t.co/ghBppqdHQl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
पढ़ें :- 92 Years old Men Marry with 22 Years Old Girl: नहीं होती प्यार की कोई उम्र........92 साल की उम्र में पांचवी शादी
कंगना रनौत ने भी ट्रोल्स को उल्ट जवाब दिया है और थाली में प्याज रखने का बचाव किया है। कंगना ने लिखा, ‘यकीन नहीं होता कि प्याज टॉप ट्रेंड्स में है। खैर, ये किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं था बल्कि हिंदू धर्म की खासियत है कि वह अन्य धर्मों की तरह कट्टर नहीं है। इसे खराब मत करिए अगर मेरा परिवार प्रसाद के साथ सलाद खाना चाहता है तो उनका मजाक मत बनाइए।’